नई दिल्ली, फरवरी 28 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने तीन मौजूदा विधायकों पर दांव लगाया है। वहीं कांग्रेस के पुराने चेहरे महाबल मिश्रा पर भी भरोसा जताया है। सोमनाथ भारती और सहीराम पहलवान लगातार तीन बार विधानसभा पहुंचे हैं। कुलदीप पहली बार 2020 में कोंडली विधानसभा से विधायक चुने गए। महाबल मिश्रा ने आखिरी चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और हार गए थे। यह उनका चौथा लोकसभा चुनाव हैं। आइए जानते हैं 2019 के चुनाव में तीनों पार्टियों का मत प्रतिशत कितना रहा था 2019 के चुनाव में सीटवार पार्टियों के पक्ष में मतदान की स्थिति

पार्टी उम्मीदवार मतदान प्रतिशत चांदनी चौक

भाजपा डॉ. हर्षवर्धन 519055 52.92

कांग्रेस जयप्रकाश 290910 29.66

आप पंकज गुप्ता 14...