नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 में भारत को 51 रनों से धूल चटाते हुए 5 मैच की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी की। साउथ अफ्रीका के इस शानदार कमबैक से टीम के कप्तान एडन मारक्रम काफी खुश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बारे में हर कोई जानने को इच्छुक हैं कि उन्होंने यह बात किसके लिए कही है। मारक्रम ने मैच के बाद कहा कि आप कभी भी टीम से बड़े नहीं होते, यह बहुत महत्वपूर्ण है। तो बता दें कि उन्होंने यह बात अपने लिए और अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर कही थी। यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ने उड़ाए टीम इंडिया के होश, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम साउथ अफ्रीका के लिए कभी पारी का आगाज करने वाले एडन मारक्रम टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए टी20 में अब मिडिल ऑर्डर म...