नई दिल्ली, अगस्त 12 -- पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हाल ही में समाप्त हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को प्राथमिकता देने से खुश नहीं हैं। उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बुमराह ऐसा नहीं कर सकते। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि स्टार तेज गेंदबाज बुमराह सिर्फ तीन मैच खेलेंगे। उन्होंने पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट खेला। सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। भारत को पांचवें मैच में 6 रनों से रोमांचक जीत मिली। अगर भारत यह मुकाबला नहीं जीतता तो इंग्लैंड का सीरीज पर कब्जा होता। अजहरुद्दीन ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा, ''अगर कोई चोट की समस्या है तो बोर्ड और खिलाड़ी को फैसला लेना होगा। हालांकि, मुझे लगता है कि...