नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- यूपी के प्रभावशाली नेताओं में से एक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्‍नी भानवी सिंह के नाम रजिस्‍ट्री जमीन को उत्‍तराखंड सरकार नैनीनाल में जब्‍त कर लिया था। अब इस मामले में राजा भैया और भानवी सिंह की बेटी राघवी कुमारी ने उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से अपील की है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में राघवी ने लिखा है कि खेती के सबूत होने के बावजूद सरकार ने मेरी मां की जमीन छीन ली। उनके संपर्क विवरण बदल दिए। कोई नोटिस नहीं भेजा। आप इस अन्‍याय को बढ़ावा देंगे या निष्‍पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि भानवी सिंह अपने पति राजा भैया से अलग रह रही हैं। माता-पिता के बीच चल रहे विवाद में पिछले दिनों राघवी सिंह, अपनी मां के समर्थन में खुलकर सामने आई थीं। तब उन्‍होंने राजा भैया की तरफ...