लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) शनिवार को राजधानी के इको गार्डेन में स्कूल बचाओ आंदोलन करेगी। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों को कम छात्रसंख्या के कारण दूसरे विद्यालय में विलय करने का पार्टी कार्यकर्ता विरोध करेंगे। आंदोलन का नेतृत्व आप के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यहां अभिभावक, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता यहां जुटेंगे। आप लगातार स्कूलों के विलय का विरोध कर रही है। पार्टी नेताओं का मानना है कि विरोध के कारण ही नियमों में संशोधन किया गया और आंशिक राहत छात्रों को मिली है। अब पार्टी इस आंदोलन को आगे बढ़ाएगी और राज्य सरकार से मांग करेगी कि किसी भी विद्यालय का मर्जर न किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...