जहानाबाद, नवम्बर 6 -- जहानाबाद, निज संवाददाता बसपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने गुरुवार को शकूराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपना मत का सदुपयोग सही जनसेवक चुनने में करें, जो जन सेवा के लिए समर्पित है, ऐसे किसी उम्मीदवार को न चुने जिन तक चुनाव जाने के बाद पहुंचना कठिन हो जाए और जिन्हें जन सेवा से कोई सरोकार नहीं हो जो अपनी निजी प्रतिष्ठा और अपनी विरासत अपने बच्चों को सपना चाहते हो ' इसी क्रम में उन्होंने ग्राम ककोड़ा, उत्तर पट्टी, और हजमपुर सहित कई गांवों में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम जन से समर्पित जन सेवक के लिए अपने मत का उपयोग करने की अपील की। फोटो- 06 नवम्बर जेहाना- 24 कैप्शन- जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के बसपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा गुरुवार को शकु...