मेरठ, मई 22 -- मेरठ। आम आदमी पार्टी का पश्चिमी यूपी का बुधवार को बैजल भवन में एक दिवसीय संकल्प शिविर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में आयोजित किया। इसमें प्रख्यात शिक्षाविद् अवध ओझा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शिक्षित किया। दिल्ली के पूर्व विधायक दिलीप पांडेय ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का गुण दिया। कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जनता के साथ किये जा रहे प्रशासनिक अन्याय एवं अत्याचार पर जनता के बीच रहते हुए उनकी आवाज़ बनकर सड़कों पर संघर्ष करें। जनहित के मुद्दों और आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ाए। पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पश्चिम प्रांत के पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने डॉ. राममनोहर लोहिया के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय से जुड़े विच...