मैनपुरी, सितम्बर 15 -- बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए उ.प्र. पावर कार्पोरेशन के निर्देश पर अनुरक्षण माह के पहले ही दिन पूरे जनपद में टीम मेंटीनेंस कार्य में जुट गई। अधिकरियों ने स्वयं ही फील्ड में जाकर कार्य की निगरानी की। एसडीओ शहरी प्रथम धनवीर नागर ने देवी रोड का निरीक्षण कर मेंटीनेंस कार्य देखा। अवर अभियंता को निर्देशित किया कि बिजली आपूर्ति में व्यवधान डालने वाले कार्यों को पहले किया जाए। जिसके बाद वह सिविल लाइन व ज्योति रोड स्थित रामलीला मैदान में स्थापित 250 केवीए ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण कर मेंटीनेंस कार्य कराया। वहीं किशनी, बेवर, अरम सराय आदि क्षेत्र में अवर अभियंताओं के निर्देश में 33 व 11 केवीए की लाइननों में व्यवधान डालने वाली वृक्षों की टहनियों का छटाई का कार्य किया गया। अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप...