धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रचार रथ को समाहरणालय परिसर से सोमवार को डीसी आदित्य रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रचार रथ से विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। मौके पर एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...