जामताड़ा, दिसम्बर 17 -- आपूर्ति विभाग के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा, दिए निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें खाद्यान्न वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित मामले, पीवीटीजी डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण, चना दाल वितरण योजना, लाभुकों का ई-केवाईसी सहित आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया। पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत लाभुकों को ससमय खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए पिछले एक व...