मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। जिला आपूर्ति कार्यलय में कार्यरत बताए गए दीपक झा पर एक युवती के अपहरण का अहियापुर थाने में केस दर्ज किया गया है। युवती मां ने पुलिस को बताया है कि दीपक झा उसके हथौड़ी थाना के बेरई का रहने वाला है। वह उसके मोहल्ला में किराए पर रहता है। नशेड़ी के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है। इसलिए वह उसकी बेटी पर गंदी नजर रखता था। बीते 20 अगस्त से युवती गायब है। दीपक भी नहीं है। युवती की मां ने आरोप लगाया है कि अनैतिक कार्य के लिए दीपक ने अपहरण कर लिया है। अहियापुर थाने के दारोगा पुष्पा कुमारी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...