पलामू, अक्टूबर 29 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को आपूर्ति विभाग ने संचालित योजनाओं का समीक्षा की और धोती-साड़ी, लुंगी का वितरण प्रत्येक लाभुकों तक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत अक्तूबर 2025 का राशन उठाव एवं वितरण, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, नवीन राशन कार्ड वितरण, चना दाल वितरण, राशन कार्डधारियों का ईकेवाइसी, पीएमजीएस पोर्टल पर लंबित मामलों आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने डीएसडी की गोदामवार समीक्षा भी की। बैठक में डीएसओ प्रीति किस्कू ने विभिन्न इंडिकेटरों से उपायुक्त को अवगत कराया। धोती-साड़ी,लुंगी वितरण की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी एमओ को दो सप्ताह के भीतर प्रत्येक लाभुकों तक धोती-साड़ी, लुंगी का वितरण सुनि...