गया, अप्रैल 16 -- छापेमारी, मुकदमा और जुर्माने के बाद भी बिजली चोरी नहीं थम नहीं रही है। शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में लोग बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग कर रहे हैं। गया सर्किल यानी गया व जहानाबाद जिला में आपूर्ति में से करीब 25 फीसदी से अधिक की बिजली चोरी हो जा रही है। छह से सात फीसदी टेक्निकल नुकसान हो जा रहा है। यानी 100 में 68 फीसदी की ही बिलिंग हो पा रही है। इस कारण विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है। 303 करोड़ यूनिट आपूर्ति हुई और 205 करोड़ यूनिट की ही हुई बिलिंग एसबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता (गया सर्किल) संजय कुमार बैरियो ने बताया कि गुजरे वित्तीय वर्ष 2024-25 में आपूर्ति हुई बिजली में 68 फीसदी की ही बिलिंग हुई। गया व जहानाबाद में (साल भर में) कुल 303 करोड़ 80 लाख यूनिट बिजली सप्लाई की गयी। इसमें 205 करोड़ 49 लाख यूनिट की ही बिलिंग ...