अमरोहा, अप्रैल 25 -- मौसम में बढ़ती गर्मी के बीच गुरुवार को भी बिजली आपूर्ति बेपटरी रही। 11 व 33 केवी लाइनों में ब्रेकडाउन की वजह से लंबे पावरकट के बाद पेयजल की समस्या के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहरी-ग्रामीण इलाकों में बार-बार की ट्रिपिंग से लोग गर्मी में बेहाल रहे। शुक्रवार को आई तेज आंधी, बारिश के बाद से गुरुवार को सातवें दिन भी जिलेभर में बिजली आपूर्ति बेपटरी रही। गुरुवार को दिन का पारा चढ़कर 40 डिग्री को पार कर गया। ऐसे में मांग बढ़ने से ओवरलोड भी लगातार बढ़ रहा है। ओवरलोड बढ़ने से फीडरों के ट्रांसफार्मर हांफने लगे हैं। बिजलीघरों पर आपूर्ति का शेड्यूल गड़बड़ाया हुआ है। गुरुवार को कलक्ट्रेट, गुलड़िया, अहरोई, दाउद सराय समेत उपखंड प्रथम व द्वितीय की आपूर्ति से जुड़े फीडरों पर बार-बार की ट्रिपिंग से गर्मी में लोगों को परेशानी ...