महोबा, जनवरी 24 -- पनवाड़ी, संवाददाता। पाइप लाइन चोक होने के कारण कस्बा में आपूर्ति बाधित होने से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है। शिकायतों के बाद भी समस्या के निस्तारण में देरी की जा रही है।आपूर्ति बाधित होने से लोग हैंडपंप से पानी की जुगत भिड़ाने को मजबूर हो रहे है। कस्बा में पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। काजीपुरा तालाब, शेखूपुरा, तिवारीपुरा, मेन बाजार, मंडी क्षेत्र में आपूर्ति बाधित होने से लोग बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे है। महिलाएं और बच्चे दिन भर पानी की गुजत भिड़ाने के लिए परेशान हो रहे है। लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिन से आपूर्ति बाधित होने के कारण परेशानी हो रही है। विभागीय अभियंताओं को समस्या की जानकारी दी गई मगर समस्या के निस्तारण के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है। उपभोक्ता वकील अहमद, पप्पू, उमेश कुमार, ज...