गुड़गांव, जुलाई 7 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी की बिजली सप्लाई में सुधार करने के लिए सात नए बिजली घर का निर्माण किया जाएगा। इन बिजली घरों की क्षमता 220केवीए होगी। यह जानकारी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) अधिकारियों ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के निदेशक ऑपरेशन विपिन गुप्ता और निदेशक परियोजना विनीता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी। इस बैठक में डीएचबीवीएन के दोनों निदेशकों की तरफ से कहा कि बिजली की बढ़ती मांग को लेकर बिजली आपूर्ति क्षमता को छह हजार मेगावाट से बढ़ाकर नौ हजार मैगावाट किया जाए। बैठक में साल 2034-35 तक एकीकृत प्रणाली योजना तैयार करने पर विचार विमर्श हुआ। एचवीपीएन अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 65, 69, 72, 85, 95 और 107 में 220/ 33 केवीए क्षमता के बिजली घर बनकर तैयार हो चुके हैं। सेक्टर 99 में...