मेरठ, मार्च 9 -- मवाना। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम द्वारा नगर के तहसील गेट से 4500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए आपूर्ति निरीक्षक के निजी सहायक को मवाना पुलिस ने शनिवार जेल भेज दिया। वहीं नामजद आपूर्ति निरीक्षक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव अहमपुरी निवासी महिला स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष अंशुलदेवी की गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। पूर्ति निरीक्षक आकिद अली सस्ता गल्ला विक्रेता से हर महीने 4500 रुपये घूस मांग रहा था। शुक्रवार को एंटीकरप्शन प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने पूर्ति निरीक्षक आकिद अली के निजी सहायक अनुपम को 4500 रुपये घूसे लेते रंगेहाथों दबोच लिया था जबकि पूर्ति निरीक्षक फरार हो गया था। एंटीकरप्शन टीम इंचार्ज ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को निजी स...