लखीसराय, जनवरी 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। जिला पैक्स अध्यक्ष संघ ने चयनित कंपनियों द्वारा फोर्टिफाइड राइस कर्नेल उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जिले में धान खरीद कार्य पूरी तरह ठप हो सकता है। जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष दिगम कुमार, उपाध्यक्ष मनोज यादव एवं सचिव राम नरेश सिंह के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि जिले के 58 पैक्स/व्यापार मंडल धान खरीद के लिए चयनित हैं, लेकिन 19 जनवरी 2026 तक किसी भी चयनित कंपनी द्वारा एफ आर के उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके कारण समितियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने आरोप लगाया कि एफ आर के की आपूर्ति के लिए चयनि...