अररिया, जून 15 -- अररिया। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की बैठक स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के कॉलेज उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि यदि जल्द ही ठोस समाधान नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उ बैठक में संजीव कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार ,नमन कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार, प्रियांशु कुमार, विक्रम कुमार ,मीनू कुमारी, सुप्रिया कुमारी ,साक्षी चौधरी, हिना शर्मा, शिफा परवीन आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...