अमरोहा, अप्रैल 21 -- अहरोई बिजलीघर की आपूर्ति से जुड़े मोहल्लों में शनिवार रात घुप्प अंधेरा और पेयजल की किल्लत के बीच जेई के कॉल रिसीव न करने से लोगों का धैर्य जवाब दे गया था। रविवार को लगातार तीसरे दिन आपूर्ति ठप होने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया। देर शाम शहर समेत गांवों के दर्जनों लोग बिजलीघर पर जमा हुए। आपूर्ति चालू कराने की जिम्मेदार अफसरों से मांग उठाई। जेई के फोन रिसीव न करने को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई। जल्द आपूर्ति बहाल न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...