गिरडीह, अक्टूबर 14 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के खाद्य आपूर्ति कार्यालय में सोमवार दोपहर एक महिला डीलर व कार्डधारी के मामले में माले नेता क्यूम अंसारी व भाजपा नेता अमित साव के बीच काफी कहा-सुनी हो गई। कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि एमओ को दोनों को समझाने में पसीना छूट गया। माले नेता कार्डधारी के पक्ष से डीलर पर लगाए गए आरोप की बात बता रहे थे जबकि भाजपा नेता डीलर पर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बता रहे थे। मामला राशन कार्ड बनाने को लेकर डीलर व लाभुक के बीच हुए चार हजार रुपए लेन-देन का था। इस मामले में डीलर के द्वारा राशि लेने के मामले को गलत बताया जा रहा है। वे कसम खाने को भी तैयार था जबकि लाभुक का कार्ड भी बनकर तैयार है। हालांकि एमओ ने उक्त मामले के विवाद को फिलहाल सलटा दिया है। बावजूद माले नेता ने पांच नवम्बर से सभी पंचायत में जनसुनवाई की बात कह...