गोंडा, अक्टूबर 4 -- वजीरगंज। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत महादेवा खालेपुरवा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। गांव के राम जियावन का आरोप है कि पूर्व कहासुनी के विवाद को लेकर बृजेश, उनकी पत्नी नीतू, निर्मला व आरती ने मिलकर उसे व भाई कोरी को सहन के रास्ते पर आकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जमकर पीटा। वहीं बृजेश के अनुसार राम जियावन, रामसूरत, मीरा, किरन ने उसे व परिवारजनों को मारा-पीटा। प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...