गोरखपुर, जनवरी 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालयों में ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (आपार) आईडी बनाने में लगातार देरी और लापरवाही के कारण शिक्षा विभाग ने कैम्पियरगंज, खजनी, गगहा, जंगल कौड़िया, उरूवा, बड़हलगंज और ब्रह्मपुर के खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) का जनवरी माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। यह कार्रवाई 30 प्रतिशत से अधिक पेंडेंसी वाले अफसरों पर की गई है। इन अधिकारियों को 24 जनवरी तक सभी छात्रों की आईडी पूरी करने का अल्टीमेटम दिया गया है। जिले में 2 लाख 49 हजार 802 छात्रों में से केवल एक लाख 76 हजार 514 की आपार आईडी बनी है। इससे पेंडेंसी 29.19 प्रतिशत तक पहुंच गई है। खंडवार आंकड़े और गंभीर स्थिति दर्शाते हैं। कैम्पियरगंज में 36.94 प्रतिशत, खजनी में 34.34 प्रतिशत, गगहा में 33.23 प्रतिशत, जंग...