मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर बुधवार को सिपाही बहाली परीक्षा के अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। आपाधापी के बीच परीक्षार्थियों ने आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों पर कब्जा जमा लिया। इनमें वैशाली, पवन, आम्रपाली, अवध असम, मिथिला एक्सप्रेस व अन्य शामिल हैं। एसी बोगी से लेकर आरक्षित स्लीपर बोगी तक में परीक्षार्थी सवार हो गए। अभ्यर्थियों की भीड़ के सामने सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे। शाम चार बजे के बाद मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर ट्रेन में सवार होने को लेकर अफरातफरी मच गई। ट्रेन में पहले सवार होने की होड़ में कई यात्री एक-दूसरे को खींच कर आगे बढ़ने लगे। कई अभ्यर्थी खिड़की तो कई प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ से बोगी में प्रवेश करने लगे। एक्सप्रेस समेत पैसेंजर ट्रेनों में कमोबेश एक ही स्थिति रही। हालांकि वंदे भारत एक्सप...