बेगुसराय, नवम्बर 5 -- बेगूसराय। सिविल सर्जन के कार्यालय में बुधवार को कार्मिक स्वास्थ्य प्रबंधन कोषांग की बैठक नोडल अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें चुनाव से संबंधित आपातकालीन स्थिति में सदर अस्पताल से लेकर उपकेंद्र तक को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए विशेष आपातकालीन स्थिति में एयर एंबुलेंस की भी पटना से डिमांड की जा सकती है। इस बात की जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक सह नोडल अधिकारी ने दी। बैठक में कोषांग के सभी सदस्य डॉ. संजय कुमार डॉ. गोपाल मिश्र, डॉ. राजू कुमार, चतुर्भुज प्रसाद, पंकज कुमार, श्रीमोद कुमार, ऋषिकेश कुमार आदि थे। इधर,जिला कमान कंट्रोल सेंटर से एक जूम मीटिंग भी की गई। इसमें सभी प्रखंड प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को निर्देश दिया...