बिजनौर, नवम्बर 19 -- मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर ने फायर स्टेशन नजीबाबाद का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से सफाई व्यवस्थाओं व मैस के खाने की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली और आपात स्थिति से निबटने को तत्पर और सतर्क रहने के निर्देश दिए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर डॉ राजीव कुमार पाण्डेय नजीबाबाद पहुंचे और फायर स्टेशन नजीबाबाद का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। बाचरूम ड्यूटी की जांच की। डॉ राजीव कुमार पांडे के पूछने पर समस्त कर्मचारियों ने मैस का खाना उत्तम बताया साथ ही कर्मचारियों से सामूहिक, व्यक्तिगत,आवास से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली। प्रभारी अग्निशमन केंद्र नजीबाबाद कनही सिंह जादौन उपस्थित रहे। कर्मचारियों को हमेशा सतर्क रहने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए तथा अ...