छपरा, मई 9 -- छपरा, हमारे संवाददाता। पहलगाम की घटना के बाद से एक और जहां रेलवे पूरी तरह से अलर्ट है वहीं शुक्रवार को छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट की पड़ताल की गयी। अस्पताल प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लेकर पूरी तरह से तैयारी है। जरूरत पड़ने पर मरीजों को या किसी भी तरह के घायल व्यक्तियों को तत्काल उन्हें बिना देर किए इलाज शुरू किया जा सकेगा । अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में आपातकालीन स्थिति से निपटने को लेकर व्यवस्था की गई है। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में भी अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी जीवन रक्षक दवाओं से लेकर सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है। सदर अस्पताल की इमरजेंसी में स्ट्रेचर से लेकर बेड तक ऑक्सीजन और सभी जरूरत की दवाएं, कॉटन , बैंडेज, मलहम पट्टी सब उपलब्ध है। आईसीयू...