सासाराम, मई 9 -- सासाराम, एक संवाददाता। पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। वहीं जिले की सभी सरकारी के साथ निजी अस्पतालों को भी 24 घंटे अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि आपात स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल समेत जिले की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं बहाल की जा रही है। अस्पतालों में दवा की उपलब्धता सहित इमरजेंसी वार्ड तैयार किये जा रहे हैं। बताया जाता है कि सभी सरकारी अस्पतालों में 365 प्रकार की दवाएं उपलब्ध करा दी गई है। सदर अस्पताल में 359 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। इसमें 135 वैक्सीन शामिल हैं। इसके अलावे सभी अस्पतालों की इमरजे...