मुजफ्फर नगर, मई 1 -- जनपद में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 47 पुलिसकर्मियों की जोनल रिजर्व पुलिस टीम गठित की गई है। दो शिफ्टों में यह टीम जनपद में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी। आधुनिक हथियारों से लैस जोनल पुलिस टीम को पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया। मेरठ जोन के एडीजी भानू भास्कर के निर्देश पर डीआईजी अभिषेक सिंह ने जोनल रिजर्व पुलिस टीम का गठन किया है। जोनल रिजर्व पुलिस टीम में 47 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। रिजर्व जोनल पुलिस टीम दिन व रात में अलर्ट मोड पर रहेगी। दिन की पाली में टीम एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक व 20 मुख्य आरक्षी व रात की टीम में एक निरीक्षक, 3 उपनिरीक्षक व 20 मुख्य आरक्षी को तैनात किया गया। आपात स्थित में यह टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू करेगी। टीम...