आरा, मई 12 -- आरा। निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय कैडेट कोर की पांच बिहार बटालियन आरा की ओर से शहर के महाराजा कॉलेज में कैडेटों को मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया। कमांडेंट ऑफिसर कर्नल मनु तिवारी के नेतृत्व में आधा दर्जन कॉलेजों के सैकड़ों कैडेट्स को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों द्वारा आपदा के समय विभिन्न प्रकार के बचाव गतिविधियों जैसे फर्स्ट एड, सीपीआर, घायलों को सुरक्षित निकालना, सुरक्षा कैंप लगाना, शरणार्थी शिविर का आयोजन, प्रभावी संचार व्यवस्था स्थापित करना जैसे क्रिया कलापों की ट्रेनिंग दी गई। कमांडेंट ऑफिसर मनु तिवारी ने ड्रिल की उपयोगिता के बारे में बताया। कहा कि मॉक ड्रिल से न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि आपसी समन्वय और तैयारियों की भी परख होती है। ड्रिल के विभिन्न चरणों में योजना बनाना, अलार्म बजाना, सुरक्षित स्थान पर पह...