कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत रविवार को भी जिले के सभी थानों की महिला बीट कर्मियों और एंटी रोमियो टीमों ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बाजारों, गांवों, कस्बों, मंदिरों, पंचायत भवनों आदि सार्वजनिक स्थानों पर चौपाल लगाकर व भ्रमण कर बहू-बेटियों को नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, साइबर अपराध से बचाव, शासकीय योजनाओं समेत अन्य जानकारी दी गईं। बहू बेटियों को हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112- आपातकालीन सेवा, 1076- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090- वीमेन पावर लाइन, 102- स्वास्थ्य सेवा, 1098- चाइल्ड हेल्पलाइन, 1930- साइबर अपराध और 181 महिला हेल्पलाइन आदि के बारे में बताया गया। महिला सहायता केंद्र व हेल्प डेस्क की सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला गया। जागरूकता कार्यक्रम थाना संदीपनघाट के ग्राम महगांव, थाना मोहब्बतपुर पइंसा के ग्र...