फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 9 -- फर्रुखाबाद। जिले के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में 52 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके। इसके अलावा 17 रैपिड रिस्पांस टीमें भी गठित की गई हैं जो जरूरत पड़ने पर मौके पर पहुंचकर राहत और उपचार कार्य करेंगी। सभी सीएचसी और पीएचसी पर एंटी स्नेक बाइट के 1060 और एंटी रैबीज के 3500 वायल उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि सांप काटने या कुत्ते के काटने जैसी घटनाओं से निपटा जा सके। क्लोरीन और जिंक की गोलियों को भी आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचा दिया गया है। गोलियों के वितरण के साथ ही उनके सही उपयोग की जानकारी भी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने 102 नंबर की 21 एम्बु...