सीतामढ़ी, मई 9 -- परिहार। प्रखंड के कन्हमां बाजार नो मैंस लैंड पर स्थित शंकर मंदिर परिसर में एसएसबी और नेपाली एपीएफ ने गुरुवार को एक समन्वय बैठक का आयोजन कर लोगों को आपातकाल स्थिति की जानकारी दी। बैठक में एसएसबी 51वीं वाहिनी के डी समवाय कन्हमां के सहायक कमांडेंट देवेश शर्मा के साथ आठ अन्य अधिकारी व नेपाल एपीएफ के निरीक्षक डामर केसी व सात अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कई गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए। बैठक में देश के मौजूदा हालात के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीमा पर हाई अलर्ट के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने और विधि व्यवस्था बनाए रखने व आपातकालीन स्थिति में सहयोग करने की अपील की गई। अधिकारियों ने नो मैंस लैंड पर साफ-सफाई रखने और इसे अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग की अपील की। मौजूदा पर...