मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के लोगों को आपात स्थिति में एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। दिल्ली की एक निजी कंपनी शुल्क लेकर यह सेवा प्रदान करेगी। कंपनी ने एक साथ मोटर, एयर और ट्रेन तीन मोड में एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पटना में इसकी शुरुआत की जा रही है। मरीज की गंभीरता के अनुसार डॉक्टर और आईसीयू की सुविधा भी एंबुलेंस में उपलब्ध होगी। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया है कि एक साथ पूरे देश में एंबुलेंस की कनेक्टिविटी शुरू की जा रही है। फिलहाल शहर के तीन स्थलों को चिह्नित किया है। स्पीकर रोड, सतसंग विहार मोहल्ला और मझौलिया दामुचक रोड में एंबुलेंस और कंपनी से जुड़े कर्मी स्टैंडबाय मोड में रहेंगे। जैसे ही लोग संपर्क करेंगे, ये संबंधित स्थल पर पहुंच जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपु...