सहारनपुर, जुलाई 9 -- सहारनपुर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। लाखों श्रद्धालुओं की सहभागिता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाई जा सके। जनपद में दर्जनभर से ज्यादा एंबुलेंस तैनात रहेगी जो किसी भी आपात स्थिति में कांवड़ियों के पास तत्काल पंहुचेंगी। प्रारंभिक स्थिति के लिए एंबुलेंस में मेडिकल स्टाफ मौजूद होगा। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी प्रमुख विश्राम स्थलों के पास स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जहां डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ 24 घंटे तैनात रहेंगे। पूरे जनपद में दर्जनभर से ज्यादा एंबुलेंस को तैनात किया है, जो जरूरत पड़ने पर कांवड़ियों के पास तुरंत पहुंचेंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों) में ...