संतकबीरनगर, दिसम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुलिस लाइन में मंगलवार की सुबह आपात स्थिति में पुलिस की तैयारियों को परखा गया। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बल के अनुशासन, एकरूपता एवं चुस्ती-दुरुस्ती सुनिश्चित करने के लिए टोलीवार ड्रिल तथा शस्त्र कवायद ड्रिल का आयोजन कराया गया। ड्रिल का अवलोकन करते हुए एएसपी ने जवानों को आवश्यक निर्देश दिए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों की सराहना की। उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन के विभिन्न अनुभागों का गहन निरीक्षण किया। गणना कार्यालय, पीआरवी (पेट्रोलिंग रिस्पांस व्हीकल), वाहन, शस्त्रागार, मेस, सब्सिडियरी कैंटीन, मनोरंजन कक्ष, क्वार्टर गार्ड आदि को देखकर पाई गई छोटी-मोटी कमियों को तत्काल दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। पुलिस बल की तत्प...