गिरडीह, अप्रैल 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) ट्रेनिंग का आयोजन गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुआ। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि बीएलएस अत्यंत आवश्यक जीवन रक्षक कौशल है, जो आपात स्थितियों जैसे हृदय गति रुकने, दम घुटने व अन्य गंभीर परिस्थितियों में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया देने में मदद करता है। सही समय पर की गई कार्रवाई, पेशेवर चिकित्सा सहायता पहुंचने से पहले, किसी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि स्कूल व कॉलेज के छात्रों, सुरक्षा गार्डों, कर्मचारियों तथा गांवों के लोगों को बीएलएस प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे आपात स्थितियों में आत्मनिर्भर व सक्षम बन सकें। आपात स्थितियां कभी भी और कहीं भी उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे समय में त्वरित व सही प्रतिक्...