गढ़वा, जून 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को गढ़वा जिला भाजपा ईकाई ने 1975 में देश के लगाए गए आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया। साथ ही संकल्प लिया कि देश को फिर से उस स्थिति में नहीं जाने देंगे जिस स्थित में कांग्रेस की इंदिरा गांधी नेतृत्व की सरकार ने 1975 में कोर्ट के फैसले को ठेंगा दिखा दिया था। सरकार के खिलाफ उठने वाले आवाज को बंद करने के लिए देश में आपातकाल लागू कर दिया था। जनता के मौलिक अधिकारों को निलंबित कर दिया था। भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता व इमरजेंसी में जेल जाने वाले श्याम नारायण दुबे ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को पूरी तरह पिंजरे में बंद कर दिया था। 48 संशोधन कर संविधान को पंगु और कानून को रखैल ब...