फरीदाबाद, जून 25 -- फरीदाबाद। केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 25 जून 1975 को लगा आपातकाल भारत के लोकतंत्र का काला अध्याय है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस दौरान 90 हजार लोगों को जेल में बन्द करवा दिया था। जिनमें विपक्षी नेता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की संख्या काफी ज्यादा थी। मनोहर लाल बुधवार को सेक्टर-12 के हुडा कन्वेंशन सेंटर में देश में आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर भाजपा की तरफ से संविधान हत्या दिवस के रूप में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अथिति बोल रहे थे आपातकाल में भरा जोश ने कांग्रेस की सत्ता उखाड़ फेंकी मनोहर लाल ने कहा कि आपातकाल बुरा दौर था, लेकिन यह एक अवसर भी रहा। इस दौरान देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों में गुस्से के साथ जोश भी भर गया था, जिसका सिलसिला आज भी जारी है।...