वाराणसी, मई 13 -- वाराणसी। 28 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की ओर से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसमें युद्ध और अन्य आपदाओं में नागरिकों की रक्षा के उपायों का अभ्यास कराया गया। इस प्रशिक्षण में इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, वसंत महिला महाविद्यालय, निवेदिता शिक्षा सदन और सनबीम गर्ल्स कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर के सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण से हुई। मॉक ड्रिल के जरिए हवाई हमले या विस्फोट की स्थिति से निपटने का अभ्यास कराया गया। कैडेट्स को अन्य नागरिकों को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया गया। आयोजन कर्नल जीपी सिंह और मेजर संगीता सुजय के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...