बदायूं, जून 26 -- राजकीय महाविद्यालय में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर 25 जून 2026 तक चलने वाले आपातकाल विरोधी लोकतंत्र की रक्षा वर्ष का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक परिषद के द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं लोकतंत्र की रक्षा को तत्पर रहने के लिए शपथ लेने का हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। मुख्य अतिथि बरेली कॉलेज बरेली के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 1975 में भारत में घोषित आपातकाल देश के संवैधानिक ढांचे, लोकतांत्रिक अधिकारों और न्यायिक व्यवस्था पर एक अभूतपूर्व हमला था। संविधान के अनुच्छेद तहत के घोषित आपातकाल का उपयोग तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निर्वाचन को चुनौती देने और न्यायिक आदेशों के प्रभाव से बचने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में मौलिक अधिकारों को निलंबित किया ग...