फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अब किसी भी आपात स्थिति में अग्निशमन वाहनों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शहर में ओवरहैड टैंको पर हाइड्रेंट प्वाइंट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। शहर में 14 हाइड्रेंट प्वाइंट बनाए जाएंगे। शहर में अभी तक आपात स्थिति में अगर पानी की आवश्यकता पड़ जाती थी तो अग्निशमन वाहनों को भटकना पड़ता था और लंबी दौड़ लगानी पड़ती थी। ऐसे में शहर में अगर अग्निकांड हो जाता तो इसपर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को बड़ी मशक्कत उठानी पड़ती थी। उचित दूरी और सुलभ तरीके से पर्याप्त पानी न मिलने से लोगों को नुकसान भी अधिक उठाना पड़ता था। लेकिन अब पालिका शहर में 14 हाइड्रेंट प्वाइंट बनाने में जुट गई है। शहर में ओवरहेड टैंकों पर हाइड्रेंट प्वाइंट बनाए जाने है। फिलहाल शहर के प्रमुख पांच स्थानों पर हाइड्रेंट प्वाइं...