नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। देश में आपातकाल एक परिवार के हित को राष्ट्र से ऊपर रखकर लगाया गया था। अब राष्ट्र का हित सबसे ऊपर है। यह बातें विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शुक्रवार को आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कही। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मॉक संसद के उद्घाटन सत्र को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में संबोधित कर रहे थे। संबोधन से पूर्व डॉ. जयशंकर और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर लगाई विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए फिल्म ''किस्सा कुर्सी का'' का हवाला भी दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब एक परिवार की वजह से हुआ था। जब एक परिवार को देश से ऊपर माना जाता है, तो आपातकाल जैसी चीजें होती हैं। विदेश...