वाराणसी, जून 28 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने एक समय भारत को घोटाले के देश के रूप में पहचान दिलवाई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। वह शुक्रवार को आपातकाल के 50वीं वर्षगांठ पर चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल सभागार में भाजपा की ओर से आयोजित गोष्ठी और सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र का 10 हजार से ज्यादा वर्षों का इतिहास है लेकिन कांग्रेस ने देश को गलत पढ़ाया। आपातकाल, एक काला इतिहास के रूप में जाना जाता है। इस दौरान हर संस्था और व्यक्ति का किस तरह उत्पीड़न किया गया, उसे कौन नहीं जानता है। बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया। ऐसा आतंक जिससे देश कांप गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास और ...