संभल, सितम्बर 20 -- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मार्क ड्रिल के दौरान आपातकालीन स्थिति में आग लगने की स्थिति में मरीजों को परिसर स्थित दूसरे वार्ड में सुरक्षित पहुंचाने का का अभ्यास कराया गया। शुक्रवार की दोपहर करीब 12.30 बजे मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड में आग लगने का दृश्य तैयार किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जैसे ही प्रशासन के साथ फायर बिग्रेड को सूचना मिली, तो फायर ब्रिगेड कर्मी, एसडीएम आशुतोष तिवारी, तहसीलदार रवि सोनकर समेत एसडीआरएफ व पुलिस कर्मी अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मॉक ड्रिल के दौरान फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस की मदद से इमरजेंसी में आग लगने के बाद फंसे मरीजों को स...