महाराजगंज, जून 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाजपा की ओर से आपातकाल की 50 वीं बरसी पर जिला पंचायत में जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में ग्राम्य विकास मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय बताया। कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल ने न सिर्फ संविधान के मूल अधिकारों को कुचला, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी गहरा आघात पहुंचाया। आज की युवा पीढ़ी को यह समझना अत्यंत आवश्यक है कि कैसे एक सरकार ने सत्ता के मोह में संपूर्ण देश को अंधकार में धकेल दिया। उस दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों को बिना किसी कारण जेल में डाल दिया गया, समाचार पत्रों की स्वतंत्रता छीन ली गई, न्यायपालिका को दबाया गया और जनता की आवाज को पूरी तरह से कुचल दिया गया। उन्होंने बताया ...