नई दिल्ली, जून 24 -- -अमेठी में भी लोगों को सहनी पड़ी थी यातनाएं अमेठी। चिन्तामणि मिश्र अविभाजित अमेठी जिले के सुल्तानपुर जनपद से आपातकाल की वीभत्स यादें जुड़ी हुई हैं। रायबरेली से सटे जनपद में संजय गांधी का सीधा दखल हुआ करता था। कुड़वार थाना क्षेत्र के रनकेडीह गांव में 27 अगस्त को जब जिला प्रशासन ने लोगों को नसबंदी के लिए प्रेरित करने के लिए एकत्र किया तो लोगों ने कार्यक्रम का विरोध किया और अधिकारियों को गांव से बाहर खदेड़ दिया। जिस पर पुलिस ने गोली चला दी और 13 लोग मारे गए व दर्जनों लोग घायल हो गए। पूरी घटना का जिक्र वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने अपनी पुस्तक 'द जजमेंट: इनसाइड स्टोरी ऑफ द इमरजेंसी इन इंडिया में किया है। अमेठी और सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र रायबरेली संसदीय क्षेत्र से सीधे जुड़े हुए थे। आपातकाल के मूल में रायबरेली संसदीय क्षे...