मुंगेर, जून 26 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के केशवानी ठाकुरबाड़ी में आपातकाल के काले अध्याय पर चर्चा के लिए जेपी सेनानी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुधीर कापरी ने किया जबकि संचालन श्यामसुंदर सिंह कर रहे थे। मुख्य अतिथि जेपी सेनानी के जिला उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता गोरेलाल मंडल थे। इस बैठक में आपातकाल के अनुभवों और उसके प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि गोरेलाल मंडल ने आपातकाल को देश के इतिहास का काला अध्याय बताते हुए कहा कि इस दौरान लोगों के अधिकारों का हनन हुआ था। जेपी सेनानियों ने अपने संघर्षों और बलिदानों के माध्यम से लोकतंत्र की रक्षा और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बैठक में जेपी सेनानियों के सम्मान और अधिकारों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने सरकार से जेपी सेनानि...