फरीदाबाद, जुलाई 17 -- पलवल। आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 18 जुलाई को पलवल और हसनपुर में जागरूकता के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसका उद्देश्य लोकतंत्र पर हुए हमले की जानकारी देना है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि 18 जुलाई शुक्रवार को सुबह 11 बजे पलवल लघु सचिवालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे, जबकि दोपहर 12:30 बजे हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय में होडल विधायक हरिंद्र सिंह प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 25 जून 1975 को लगे आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित की जा रही है, ताकि लोगों को उस दौर की सच्चाई से अवगत कराया जा सके। इस दौरान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर किस तरह आघात हुआ, उसकी जानकारी दी जाएगी। वर्ष भर चलने वाले इस अभियान के तहत कई ...