आगरा, जून 24 -- शहर के मोहल्ला जय-जयराम के रहने वाले भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश गुप्त का मन आपात काल की याद ताजा होते ही सिहर उठता है। पटियाली के रेलवे स्टेशन से पुलिस ने उन्हें सात जुलाई 1975 को उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब वह पटियाली के श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कालेज में अध्यापन करने के लिए जा रहे थे। बुधवार को भाजपा नेता डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पटियाली के श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कालेज में गणित के प्रवक्ता थे। एटा के अलीगंज में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यवाह का दायित्व भी था। देश में 25 जून 1975 को आपात काल की घोषणा हुई तो वह पुलिस के निशाने पर आ गए। आपात काल लागू होते हुआ तो वह फीरोजाबाद में लगे संघ शिक्षा वर्ग में चले गए। संघ शिक्षा वर्ग में आए शिक्षार्थियों को उनके घरों पर भेजा गया। उन्हें भूमिगत रहकर कार्य करने के ल...